लुधियाना में बिल्डिंग ब्रांच का बड़ा घोटाला, एटीपी और इंस्पेक्टर पर Action की तैयारी

लुधियाना: नगर निगम लुधियाना की बिल्डिंग ब्रांच में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिना किसी मंजूरी के शोरूम का निर्माण कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद कमर्शियल सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। अब इस मामले में एटीपी (असिस्टेंट टाउन प्लानर) और बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल के सामने स्थित सिमरजीत रोड पर करीब 2500 वर्ग गज में एक कमर्शियल शोरूम बनाया गया। हैरानी की बात यह है कि इस निर्माण के लिए न तो कोई नक्शा पास करवाया गया और न ही किसी तरह की आधिकारिक मंजूरी ली गई। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कमर्शियल सर्टिफिकेट जारी कर दिया। मामला सामने आने के बाद नगर निगम ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के निर्माण किया गया था और नियमों की खुलकर अनदेखी की गई। इसके बाद नगर निगम कमिश्नर आदित्य ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने अब संबंधित एटीपी और इंस्पेक्टर के नाम रिकॉर्ड में दर्ज कर लिए हैं और सरकार को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण और गलत तरीके से सर्टिफिकेट जारी करने के मामलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।






