ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
हरियाणा

पंजाब में बड़ी वारदात! आधी रात पति-पत्नी को बांधकर…

फाजिल्का: फाजिल्का के जोरा सिंह मान नगर में एक बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात लुटेरे घर में घुसे, सो रहे दंपती को बंधक बना लिया और पिस्तौल व तेजधार हथियारों का इस्तेमाल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने दंपती को करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा और सोना, चांदी, कैश व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सरवना बाई और उसके पति खजान सिंह ने बताया कि वे अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब 12:30 बजे तीन लोग उनके घर में घुस गए। महिला ने उठकर दरवाजा खोला तो लुटेरों ने उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद पास में सो रहे पति के हाथ, पैर, चेहरे और आंखों पर पट्टी बांध दी। महिला का कहना है कि उक्त लुटेरों के पास तेजधार हथियार और एक पिस्तौल थी। इन हथियारों से उसे धमकाते हुए लुटेरों ने कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो वे उसे जान से मार देंगे।

उन्होंने बताया कि दोपहर 12.30 बजे घुसे उक्त आरोपियों ने करीब ढाई घंटे तक उसके घर की तलाशी ली और इस दौरान वे करीब 3 लाख का सोना, चांदी और कैश लेकर फरार हो गए। खजान सिंह ने बताया कि वह FCI में गार्ड की नौकरी करता था। लुटेरे रिटायरमेंट के बाद पहनाए गए नोटों के हार और कैश भी ले गए। आरोपियों के जाने के बाद मोहल्ले के लोग उनके घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर ए.एस.आई. ओम प्रकाश का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। परिवार वालों के बयान लिए जा रहे हैं। मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button