पंजाब
लुधियाना सब्जी मंडी में गरमा गया माहौल, कार्रवाई कर रही पुलिस

लुधियाना : थाना जोधेवाल की पुलिस ने सब्जी मंडी में कार पार्किंग करने को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता पंकज सिंघानिया वासी सिविल लाइन में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सब्जी मंडी में अपने नौकर के साथ फ्रूट लेने के लिए गया था। इसी दौरान उसने अपनी कार को नितेश फ्रूट कंपनी के सामने खड़ा कर दिया गया। इसके बाद फ्रूट की दुकान के सिक्योरिटी गार्ड ने पार्किंग को लेकर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और अपनी पिस्टल के साथ उसे गोली मारने की कोशिश की। जांच अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास कुमार विक्की पुत्र केवल कुमार वासी सलेमपुर हबडां के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।






