ट्रकों की लंबी लाइनों से लग रहा घंटों लंबा जाम, प्रशासन बेबस

भवानीगढ़ : स्थानीय शहर के बलियाल रोड पर बने एफ.सी.आई गोदामों के मेन गेट के सामने ट्रकों की लंबी लाइनों की वजह से यहां हर समय ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहने और हादसों की वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डालकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय शहर से दिड़बा-समाना की ओर जाने वाले इस बलियाल रोड पर, जहां अनाज मंडी की ओर जाने वाली सड़क के पास ये एफसीआई गोदाम स्थित हैं, इस रोड पर शहर की घनी आबादी का एक बड़ा क्षेत्र है, साथ ही इस सड़क पर करीब एक दर्जन गांव हैं और इस सड़क पर ही दो दर्जन से अधिक चावल मिल व अन्य फैक्ट्रियां, विभिन्न अन्य सरकारी खाद्य एजेंसियों के गोदाम और स्कूल होने के कारण, इस सड़क पर दिन-रात छोटे-बड़े वाहनों का काफी आवागमन रहता है। इसलिए, यहां स्थित एफसीआई के गोदामों से गेहूं और चावल के स्पेशल भरने के अलावा, चावल मिलर्स भी चावल की बोरियां यहां डंप करने के कारण यहां सड़क पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जिसके कारण यहां ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दूसरा, चूंकि ये एफसीआई गोदाम बलियाल रोड सड़क की तुलना में काफी नीचे हैं, इसलिए गोदामों से अनाज लेकर निकलने वाले ट्रक खड़ी ढलान के कारण पूरी गति से निकलते हैं, जिसके कारण सड़क पर दुर्घटनाएं भी होती हैं। यहां एक बेचारा साधु अक्सर सड़क के बीच में खड़ा होकर अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश करता है। ट्रक ऑपरेटरों, शहर के लोगों और राहगीरों ने सरकार और संबंधित विभाग से मांग की है कि इन गोदामों की भी अनाज मंडी की तरफ लंबी चारदीवारी है, इसलिए अनाज ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही के लिए मार्कफेड गोदामों की तरह एफ.सी.आई गोदामों का गेट भी अनाज मंडी की तरफ तब्दील किया जाए। इससे बलियाल रोड मेन रोड पर ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी और हादसों से भी बचाव होगा।






