ब्रेकिंग
क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत?
धार्मिक

इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपनी दलील

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यदुवंश को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के बाद आखिरकार यादव समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है. सोशल मीडिया पर जारी एक भावुक वीडियो में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समाज या समुदाय की भावनाओं को आहत करना नहीं था. यदि उनके शब्दों से यादव समाज को पीड़ा पहुंची है, तो वे इसके लिए हृदय से क्षमाप्रार्थी हैं. इंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि यह पूरा विवाद करीब 4 से 5 साल पुरानी कथा से जुड़ा है. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके मन में यादव समाज के प्रति सदैव सम्मान रहा है और रहेगा.

मेरे शब्दों से पीड़ा हुई तो क्षमाप्रार्थी हूं

इंद्रेश उपाध्याय ने वीडियो में भावुक अपील करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बिल्कुल नहीं था. उन्होंने साफ किया कि यदि मेरे किसी शब्द से यादव समाज को पीड़ा हुई है, तो मैं इसके लिए हृदय से क्षमाप्रार्थी हूं. भारत के सभी यादव मेरे अपने हैं. हम सब एक ही संस्कृति और एक ही ईष्ट, भगवान श्रीकृष्ण के अनुयायी हैं.अराजक तत्व हमें लड़वाना चाहते हैं अपनी सफाई में इंद्रेश उपाध्याय ने कहा, मेरे मन का भाव किसी भी यादव भाई को कष्ट देना नहीं है. मेरे बहुत से मित्र और जानकार यादव समाज से हैं. हम सब एक हैं. कई बार अराजक तत्व पुरानी बातों को गलत तरीके से पेश कर हमें आपस में लड़वाना चाहते हैं. यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और मेरे मन में उनके प्रति सदैव सम्मान है.

क्या था पूरा विवाद?

यह विवाद इंद्रेश उपाध्याय की करीब 4 से 5 साल पुरानी एक कथा के वीडियो से शुरू हुआ जो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में वे कथित तौर पर यादव समाज को भगवान श्रीकृष्ण के वंशज से जुड़ी बात कहते हुए दिखाई दे रहे थे. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, मथुरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में यादव समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. समाज के विभिन्न संगठनों और प्रबुद्धजनों ने इसे शास्त्रों और इतिहास के साथ खिलवाड़ बताया. जिसके बाद चेतावनी दी गई थी कि यदि सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button