ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
व्यापार

क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट

क्रिसमस की छुट्टी के चलते भारतीय शेयर बाजार बीएसई और एनएसई गुरुवार, 25 दिसंबर यानी आज बंद रहेंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) भी दोनों सेशंस में बंद रहेंगे. यह इस साल की आखिरी कारोबारी छुट्टी होगी. शुक्रवार से कारोबार फिर से शुरू होगा. इस साल शेयर बाजारों में 14 कारोबारी छुट्टियां रहीं.

आज से प्रमुख ग्लोबल मार्केट्स में क्रिसमस की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. अमेरिकी बाजार आज जल्दी बंद होंगे और 26 दिसंबर से कारोबार फिर से शुरू होगा. जर्मनी के बाजार 24 और 25 दिसंबर को पूरे दिन बंद रहेंगे, जबकि ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बाजार 24 दिसंबर को जल्दी बंद हो जाएंगे. ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित कुछ देशों में बॉक्सिंग डे के कारण 26 दिसंबर को बाजार बंद रहेगा. हांगकांग में क्रिसमस की लंबी छुट्टी रहेगी.

2026 की हॉलिडे लिस्ट जारी

घरेलू एक्सचेंजों ने हाल ही में 2026 के लिए आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है, जिससे निवेशकों और व्यापारियों को कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में नॉन-ट्रेडिंग डेज की जानकारी मिल गई है. एक्सचेंज के उपनियमों और एफएंडओ नियमों के तहत नोटिफाइड इस शेड्यूल में साल भर में पड़ने वाली 15 फुल ट्रेडिंग छुट्टियों के साथ-साथ वीकेंड और सालाना मुहूर्त ट्रेडिंग सेशंस में पड़ने वाली छुट्टियों की डिटेल शामिल हैं. 2026 में इस वर्ष की तुलना में एक अधिक छुट्टी होगी.

2026 में एक छुट्टी एक्स्ट्रा

2026 में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स बाजार 15 दिनों तक बंद रहेंगे. वर्ष की शुरुआत गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से होती है और इसमें होली (3 मार्च), राम नवमी (26 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च) और गुड फ्राइडे (3 अप्रैल) जैसी प्रमुख धार्मिक और राष्ट्रीय छुट्टियां शामिल हैं. बाजार अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस (1 मई) और बकरी ईद (28 मई) को भी बंद रहेंगे.

साल की दूसरे छमाही में 26 जून को मुहर्रम, 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शामिल हैं. दशहरा 20 अक्टूबर को है, इसके बाद 10 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती है. साल की आखिरी व्यापारिक छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस होगी. इस सर्कूलर में एक छोटी सी हैरानी की बात यह है कि दिवाली के लिए किसी छुट्टी का जिक्र नहीं है, क्योंकि यह वीकेंड (रविवार) को पड़ रही है.

बुधवार को आई थी बाजार में गिरावट

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच क्रिसमस की छुट्टियों के कारण छोटा कारोबारी सप्ताह होने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का रुख सुस्त रहा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 116 अंक और निफ्टी 35 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 116.14 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 85,738.18 अंक के उच्च स्तर तक गया और 85,342.19 अंक के निचले स्तर तक आया. एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 35.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,142.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट रही. इसके विपरीत ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे.

क्या कह रहे जानकार?

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि छुट्टियों के चलते कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में बना रहा. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल में तरलता बढ़ाने के घोषित उपायों से प्रणालीगत नकदी में सुधार आने और मुद्रा में उतार-चढ़ाव को थामने में मदद मिलने की उम्मीद है. आरबीआई ने मंगलवार को कहा था कि वह बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने के लिए दो लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा और 10 अरब डॉलर का डॉलर-रुपया खरीद-बिक्री की नीलामी करेगा. ये ओएमओ खरीद और अदला-बदली नीलामी 29 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी, 2026 के बीच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button