ब्रेकिंग
HC ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक के परिवार का मुआवजा बढ़ाकर किया 22.94 लाख, जानें पूरा मामला चूहड़ माजरा गांव का नाम बदलने पर विरोध, ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई, CM सैनी ने की थी घोषणा फतेहाबाद में महिला ने की मेडिकल स्टोर संचालक की पिटाई, बोलीं- बेटी से की गलत हरकत, पहले इसे धोऊंगी, ... ऩई पहल: इस बार छुट्टियों में कई रोचक कार्य करेंगे बच्चे, कहानियों से सीखेंगे और स्कूल में आकर देंगे... मगन सुसाइड मामला: दिव्या के बॉयफ्रेंड दीपक के खिलाफ कोर्ट में 644 पन्नों की चार्जशीट पेश, होंगे कई अ... हरियाणा के 87 शहरी निकायों में लगेंगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं, नायब सैनी ने की घोषणा हरियाणा के विधायकों की बल्ले-बल्ले! नए साल पर हो जाएंगे मालामाल... भत्ते में हुई बढ़ोतरी 'घर से बाहर जाएं तो, थाना को जरूर बताएं'- बोकारो में IG का निर्देश, लोगों को किया अलर्ट कोडरमा पुलिस ने बेशकीमती ब्लूस्टोन की बड़ी खेप को किया जब्त, मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार हेमंत सरकार पर भड़के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, बोले- कहां है पेसा अधिनियम? 2026 होगा जनआंदोलन का साल
देश

तिरुपति में आस्था का सैलाब”: दर्शन के लिए 30 घंटे का लंबा इंतजार, 3 दिनों तक नहीं मिलेंगे दर्शन टिकट

देश के बड़े-बड़े मंदिरों में नए साल से पहले दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. आलम यह हो गया है कि पुलिस और मंदिर प्रशासन को व्यवस्था में बदलाव तक करना पड़ रहा है. ऐसे ही कुछ आंध्र प्रदेश के तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर में भी देखने को मिला है, जहां तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अगले तीन दिनों के लिए मंदिर में ऑफलाइन दर्शन की टिकटों के वितरण पर रोक लगा दी है.

क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के आगमन की खुशी में तिरुमला मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं. इस वजह से मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ गई है. मंदिर में भक्तों को दर्शन करने के लिए 30-30 घंटों का इंतजार तक करना पड़ रहा है. उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में भी खड़ा होना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए टीटीडी ने ऑफलाइन दर्शन टिकटों के वितरण पर 27, 28 और 29 दिसंबर को रोक लगा दी है.

कब से मिलेंगे ऑफलाइन टोकन?

टीटीडी ने बयान जारी कर बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बाद ऑफलाइन दर्शन के लिए टोकन वितरण की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी. टीटीडी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है. टीटीडी के इस निर्णय के बाद, रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर स्थित काउंटर से भी ऑफलाइन टिकट जारी करना बंद कर दिया है. टीटीडी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे दर्शन की योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें.

हर साल आते करोड़ों भक्त

तिरुमाला मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के पास तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित है. यह भगवान श्री वेंकटेश्वर (बालाजी) को समर्पित है और भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और समृद्ध मंदिरों में गिना जाता है. यह हर साल करोड़ों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. मंदिर में ऑफलाइन दर्शन टिकट वितरण बंद होने से श्रद्धालुओं को स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना होगा.

Related Articles

Back to top button