हरियाणा की ज्योति को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की तारीफ

सिरसा : हरियाणा की खिलाड़ी ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट ज्योति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में पूरे देश से 20 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मान मिला, जिनमें हरियाणा की ज्योति भी शामिल थीं।
पीएम मोदी ने ज्योति का हौसला बढ़ाते हुए कहा, देश आपसे और मेडल्स की उम्मीद करता है। इस मौके पर ज्योति ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका संघर्ष उन्हें इतनी ऊंचाइयों तक ले आएगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत प्रेरणा मिली। अब मेरा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के लिए और गोल्ड हासिल करना है।
सीएम से मिलने की इच्छा जाहिर की
उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा की खेल नीति की वजह से प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उनकी इच्छा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर वे अपना अनुभव साझा करें और नई पीढ़ी को प्रेरित करें।
संघर्षों से सफलता तक का सफर
जन्म से ही ज्योति का एक पैर छोटा है, लेकिन उन्होंने कभी इसे कमजोरी नहीं बनने दिया। सिरसा के ओढ़ां गांव में पली-बढ़ीं ज्योति ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करते हुए खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। आर्टिफिशियल पैर के सहारे उन्होंने खुद को मैदान में साबित किया और लगातार मेहनत से आगे बढ़ती रहीं। ज्योति के पिता विजयपाल ड्राइवर हैं।
ज्योति की उपलब्धियां
• रोहतक में राज्य स्तरीय शॉटपुट व जैवलिन में गोल्ड
• राष्ट्रीय पैरा-एथलेटिक्स (गुजरात) – शॉटपुट गोल्ड, जैवलिन सिल्वर
• अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता (थाईलैंड 2023) – जैवलिन व शॉटपुट सिल्वर, डिस्कस ब्रॉन्ज






