मौत और मोहब्बत के बीच टावर पर लटकी लड़की: लवर से शादी की जिद पर अड़ी, पुलिस और गांव वालों के छूटे पसीने

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका अपनी शादी की जिद को लेकर बिजली के टावर पर चढ़ गई और कहने लगी कि उसकी शादी उसके प्रेमी से ही करवाई जाए, वरना वह टावर से कूद जाएगी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती को नीचे उतारा गया.
घटना मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है, जहां शुक्रवार सुबह एक युवती बिजली के टावर पर चढ़ गई. वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए धमकी दे रही थी कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं करवाई गई तो वह टावर से कूदकर अपनी जान दे देगी. ग्रामीणों ने युवती को टावर पर चढ़ा हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और युवती को समझाने का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार युवती का नाम काजल है, जो अपने पड़ोसी गांव के सोनू नामक युवक से प्रेम करती है. लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, जिससे आहत होकर काजल बिजली के टावर पर चढ़ गई और वहीं से चिल्लाकर कहने लगी कि उसके घरवाले उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं करवा रहे हैं, इसलिए वह यह कदम उठा रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को काफी देर तक समझाया और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित नीचे उतार लिया. फिलहाल पुलिस ने युवती और युवक दोनों के परिवारों को थाने बुलाकर बातचीत कराई है. बताया जा रहा है कि यह हाई-वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.






