“बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी”: टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व पर जताया भरोसा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले की दलबदल की सियासत शुरू हो गई है. शुक्रवार को बांग्ला फिल्म अभिनेत्री पार्णो मित्रा भारतीय जनता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गईं. तृणमूल कांग्रेस भवन में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में पार्णो मित्रा ने टीएमसी में शामिल होते हुए कहा कि सभी इंसान गलतियां करते हैं. उन गलतियों को सुधारने का समय आ गया है. मैं तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं.
2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्णो मित्रा 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं. उन्होंने बीजेपी की टिकट पर बराहनगर सीट से चुनाव लड़ा था. उस समय तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के लिए उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था. तापस रॉय बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अब सायंतिका बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की विधायक हैं. हाल में पार्णो मित्रा ने बीजेपी ने अपनी नाराजगी को लेकर बताय था.
उन्होंने शुक्रवार को कहा, “मैं छह साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी. आपको याद होगा. लगता है इस बार मुझे खुद को ठीक कर लेना चाहिए. मैंने वही किया.”
बंगाली अभिनेत्री ने बदला पाला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम ने उन्हें प्रेरित किया है. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य इसी दिन पार्णो मित्रा को पार्टी का झंडा सौंपा. उन्होंने कहा, “पार्णो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से आकर्षित होकर हमारी पार्टी में आई हैं.”
पार्णो मित्रा ने 2007 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने छोटे पर्दे पर रवि ओझा के ‘खेला’ सीरियल से शुरुआत की थी. अंजन दत्त उन्हें बड़े पर्दे पर लाए. वह फिल्म ‘रंजना अमी आर असब ना’ की हीरोइन हैं. एक्ट्रेस के पोर्टफोलियो में ‘बेडरूम’, ‘मश मिष्टी एंड मोर’, ‘राजकहिनी’, ‘अलीनगरेर गोलकधंधा’, ‘अपूर पांचाली’, ‘अंक की कथा’ जैसी फिल्में हैं.
2019 में भाजपा में हुईं थीं शामिल
वह 2019 में भाजपा शामिल हुईं. उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में बराहनगर निर्वाचन क्षेत्र से नामित किया गया था, लेकिन वह टीएमसी के तापस रॉय से पराजित हुई थीं. उस साल, भाजपा ने पायल सरकार, श्राबंती चटर्जी, तनुश्री चक्रवर्ती जैसे कई सितारों को अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा था, लेकिन ज्यादातर अभिनेत्री पराजित हुई थी.






