ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
छत्तीसगढ़

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान, रायपुर में ताम्रध्वज साहू ने गिनाई नए कानून की खामियां

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को राजधानी रायपुर के गांधी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता ली. इस दौरान उन्होंने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह अभियान 11 जनवरी से 25 फरवरी तक छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में चलाया जाएगा.

मोदी सरकार पर मजदूर विरोधी होने का आरोप: ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि मोदी सरकार मजदूर विरोधी नीति अपना रही है. सरकार बड़े उद्योगपतियों और ठेकेदारों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इसी वजह से मनरेगा को कमजोर कर उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा की जगह VB जी राम जी योजना लाने की तैयारी कर रही है.

मनरेगा बनाम VB जी राम जी योजना: पूर्व मंत्री ने बताया कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्यम से काम तय होते हैं, जिससे सीधे मजदूरों को रोजगार मिलता है. मनरेगा में मजदूरों को काम मांगने का अधिकार है, 15 दिनों के भीतर काम देने का प्रावधान है. रोजगार की गारंटी है. 60% केंद्र और 40% राज्य सरकार की भागीदारी है.

ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप: कांग्रेस ने कहा कि VB जी राम जी योजना में काम का निर्धारण केंद्र सरकार करेगी, किस क्षेत्र में कौन सा काम होगा, यह भी केंद्र तय करेगी. इशसे ठेकेदारों को सीधा फायदा मिलने की संभावना है. मजदूरों को रोजगार की गारंटी नहीं है. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस नई योजना से मजदूरों को नुकसान और ठेकेदारों को फायदा होगा.

राम के नाम पर भ्रम फैलाने का आरोप: ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार भगवान राम के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है. VB जी राम जी का पूरा नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) है. लेकिन इसे शॉर्ट फॉर्म में राम का नाम देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

मनरेगा को बंद नहीं करना चाहिए: कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मनरेगा में कोई कमी है तो उसे सुधारा जाना चाहिए, न कि योजना को ही बंद किया जाए. मनरेगा मजदूरों के हित में बनी सबसे प्रभावी योजना रही है, जिसे हटाना गरीब और ग्रामीण मजदूरों के साथ अन्याय है.

मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान का पूरा कार्यक्रम

  • 11 जनवरी: जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय उपवास
  • 12–29 जनवरी: गांव-गांव चौपाल, मनरेगा और VB जी राम जी का अंतर समझाया जाएगा
  • 30 जनवरी: सभी वार्डों और शहरों में एक दिवसीय धरना
  • 31 जनवरी–6 फरवरी: मनरेगा बचाओ कार्यक्रम
  • 7–15 फरवरी: देशभर के सभी राज्यों में विधानसभा घेराव
  • 11–25 फरवरी: 3 से 4 स्थानों पर प्रदेश स्तरीय रैलियां

Related Articles

Back to top button