यूपी के आसमान में राफेल की दहाड़! 5 लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के साथ गंगा एक्सप्रेसवे का ऐतिहासिक उद्घाटन

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और उद्घाटन के लिए तैयार है. राफेल सहित 5 लड़ाकू विमानों से इसका उद्घाटन किया जाएगा. पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे.यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए मेरठ से प्रयागराज तक बनाया गया है. कुल 594 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण गंगा नदी पर किया गया है. इसलिए इसे गंगा एक्सप्रेसवे नाम दिया गया.
यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार एक्सप्रेसवे का उद्घाटन गाड़ियां दौड़ाकर नहीं, बल्कि लड़ाकू विमानों को उतार कर किए जाने की योजना है. इसके लिए बदायूं में 5 किमी लंबा रनवे का भी निर्माण किया गया है. उद्घाटन के समय भारतीय वायु सेना के रोफेल सहित 5 से अधिक लड़ाकू विमान लैंड करेंगे और यहीं से उड़ान भी भरेंगे. एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी ट्रॉयल पूरा कर लिया गया है और यूपीडा ने सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी है. अब ऐसे में जल्द ही उद्घाटन कोई का ऐलान किया जा सकता है. माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे का उद्घाटन फरवरी के आखिर सप्ताह में किया जा सकता है.
महाकुंभ के दौरान होगा था उद्घाटन
एक्सप्रेवे का शुभारंभ पिछले साल प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान होना था. यूपी सरकार ने भी इसका ऐलान कर दिया था. वहीं तय समय तक करीब 50 फीसदी काम अधूरा रह गया था, जिस कारण महाकुंभ के दौरान इसका उद्घाटन नहीं हो पाया. वहीं तारीख को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि प्रयागराज में लगे माघमेला 2026 से पहले उद्घाटन हो जाएगा. हालांकि इसकी अभी दूर-दूर तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. माघ मेले का दूसरा स्नान 14 फरवरी को है.
क्यों हो रही देरी? यूपी सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से समय मांगा है. इसके लिए सीएम हाल ही में प्रधानमंत्री से मिले थे. उन्हें एक्सप्रेसवे की प्रगति रिपोर्ट दिखाते हुए उद्घाटन करने का आग्रह किया था. अभी तक पीएमओ ने समय दिया नहीं है. इसलिए उद्घाटन में देरी हो रही है.
होली से पहले हो सकता है उद्घाटन
यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार अभी एक्सप्रेसवे को ट्रॉयल के लिए खोला नहीं गया है. इसमें चढ़ने और उतरने के लिए बने सभी रैंप के बाहर खुदाई कराई गई है. माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे का काम 100 फीसदी पूरा होने के बाद 26 जनवरी के आसपास खोल दिया जाएगा. इससे आम लोग आवागमन कर सकेंगे. हालांकि इसका आधिकारिक उद्घाटन 15 फरवरी के आसपास प्रधानमंत्री द्वारा ही किया जाएगा.
क्या है अपडेट?
यूपीडा के अधिकारियों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे के सड़क और बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है. सेफ्टी एवं लोड टेस्ट के बाद यहां लगे सभी टोल बैरियर की भी चेकिंग हो चुकी है. एक्सप्रेसवे के किनारे जगह जगह बन रहे रेस्ट एरिया, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप एंव अन्य जनसुविधाओं का काम तेजी से चल रहा है, जिसे 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.






