SP को सौंपी गई ACB ने स्कूल शिक्षकों पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

रेवाड़ी: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम मण्डल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंड, जिला रेवाड़ी से जुड़े एक मामले की जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी को भेज दी है। यह शिकायत स्कूल की अध्यापिका लीना बतरा द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल व अन्य अध्यापकों पर बदतमीजी, मानसिक उत्पीड़न और सरकारी फंड के गबन के गंभीर आरोप लगाए थे।
एसीबी कार्यालय को यह शिकायत डाक के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक गरिमा द्वारा शिकायत का विश्लेषण व सत्यापन किया गया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए और उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज, पेन ड्राइव रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्यों की जांच की गई। जांच में विद्यालय से संबंधित NSQF व PCA फंड की कैश बुक, वाउचर, पीएफएमएस भुगतान विवरण, बैंक रिकॉर्ड सहित अन्य दस्तावेज भी खंगाले गए।
इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक, कर्मचारियों व अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए गए। एसीबी की जांच में यह भी सामने आया कि शिकायतकर्ता पहले भी 15 मई 2024 को इस मामले को लेकर एडीसी रेवाड़ी को शिकायत दे चुकी हैं, जिसकी जांच पहले ही CRID के अकाउंट ऑफिसर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जा चुकी है। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्रों पर फर्जी हस्ताक्षर होने के आरोप भी जांच में सामने आए हैं। एसीबी ने अपनी जांच रिपोर्ट आगामी आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी को भेज दी है। साथ ही रिपोर्ट की एक प्रति शिकायतकर्ता लीना बतरा को भी सूचनार्थ भेजी गई है।






