ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
उत्तरप्रदेश

हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेला का आयोजन चल रहा है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं मेले में आई एक ‘इटैलियन गर्ल’ का अनोखा लुक वायरल हो रहा है. दरअसल, वेस्टर्न कल्चर में पली-बढ़ी विदेशी लड़की को एक नागा संन्यासी के धुनी पर बैठकर पूजा- पाठ करते देख लोग हैरान रह गए. लोगों ने विदेशी लड़की द्वारा की जा रही पूजा-पाठ को देखने के लिए आकर्षित हो रहे हैं. विदेशी लड़की का नाम लुक्रेशिया बताया जा रहा है.

गंगातट और संगम क्षेत्र में लुक्रेशिया लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वहीं लुक्रेशिया ने अपने प्रति लोगों का स्नेह और आकर्षण देखकर लगातार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से बातचीत कर रही हैं. बीते दिन शनिवार को ‘इटैलियन गर्ल’ ने वेस्टर्न कल्चर और वेशभूषा को त्याग कर भारतीय नारी के परिधान को अपना लिया. हाथों में लाल चूड़ी और कानों में सोने की छोटी-बड़ी बालियां, अंगूठी आदि पहने हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

2024 में पहली बार आई थीं प्रयागराज

‘इटैलियन गर्ल’ लुक्रेशिया ने मीडिया को बताया कि वह इससे पहले भी दो बार प्रयागराज आ चुकी हैं. पहली बार वह 2024 माघ मेला में प्रयागराज आई थीं. मेला क्षेत्र में ही उनकी मुलाकात नागा साधु मनमौजी रामपुरी से हुई थी, और इसके बाद वह 2025 में महाकुंभ में भी आईं. हालांकि, इस दौरान वो ज्यादा समय तक यहां रुक नहीं सकी थीं, लेकिन इस बार माघ मेला में वह लंबे समय तक रुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनका भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति प्रेम और लगाव है यही वजह है कि इस बार वह ज्यादा समय तक रुकी हुई हैं.

ॐ नमः शिवाय का करती हैं जाप

लुक्रेशिया ने बताया कि वो साधु मनमौजी रामपुरी के सानिध्य में हैं. और धीरे-धीरे करके पाश्चात्य कल्चर को छोड़कर भारतीय पहनावा और खान-पान अपना रही हैं. दरअसल, लुक्रेशिया को हिंदी समझ में तो आती है, लेकिन वह हिंदी बोल नहीं पाती हैं. हालांकि, वो धीरे-धीरे हिंदी भाषा सिखने की कोशिश कर रही हैं. हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, ॐ नमः शिवाय, जय भोले नाथ और जय श्रीराम आदि का जयघोष वह करती रहती हैं. लोगों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से नागा साधु मनमौजी रामपुरी के छोटे से शिविर में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं.

Related Articles

Back to top button