ब्रेकिंग
पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज KGMU में 'लव जिहाद' का बड़ा सिंडिकेट? अब UP STF खोलेगी फाइलें, धर्मांतरण के खेल का होगा पर्दाफाश! पटना में गूंजी दिनकर की 'रश्मि रथी': बच्चों की जादुई प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन, 'सुनो-सुनाओ' में... टीबी के मरीजों का इलाज हुआ आसान…IRL को मिला CTD सिर्टिफिकेशन रक्षक बना भक्षक! नशे में धुत डॉक्टर ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर मचाया तांडव, दो सगे भाइयों की कुचली खुश...
उत्तरप्रदेश

कातिल पत्नी या कोई और? बरेली पुलिस के सवालों में उलझी ‘कातिल’ हसीना, बयानों ने खोल दी पोल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भूड़ा गांव में एक युवक की सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुरेश पाल सिंह यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है.

रविवार रात की इस घटना में पुलिस को शक है कि हत्यारा कोई करीबी हो सकता है. इसी शक के चलते पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आ सकी है.

चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव

दरअसल, गांव भूड़ा निवासी सुरेश पाल सिंह यादव रविवार रात अपने घर में सो रहे थे. रात करीब 10:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने उनके भाई चंद्रपाल को सूचना दी कि सुरेश की हालत ठीक नहीं है. जब चंद्रपाल घर पहुंचे तो देखा कि सुरेश चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे. शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान थे.

घटना के समय घर में ही सुरेश की पत्नी ममता मौजूद थी. वह चारपाई के पास बैठी रो रही थी. चंद्रपाल ने जब उससे घटना के बारे में पूछा तो उसने कोई साफ जवाब नहीं दिया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही सिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने घर और आसपास का मुआयना किया. मौके से कोई साफ सुराग नहीं मिला, लेकिन हत्या का तरीका देखकर पुलिस को शक हुआ कि हमलावर कोई जान-पहचान का ही व्यक्ति हो सकता है.

पत्नी से पूछताछ, पुलिस हिरासत में

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मृतक की पत्नी ममता से पूछताछ शुरू की. पुलिस के अनुसार ममता से कई बिंदुओं पर सवाल किए गए, लेकिन वह किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. उसके बयानों में लगातार विरोधाभास देखा गया.

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ममता चार दिन पहले ही अपने मायके बिहार से गांव लौटी थी. इसी वजह से पुलिस का शक और गहरा गया. फिलहाल पत्नी पुलिस की हिरासत में है. पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा.

परिवार के अन्य सदस्यों और गांव वालों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज

पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था. थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे क्या कारण है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के समय और हमले के तरीके को लेकर कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी.

Related Articles

Back to top button