ब्रेकिंग
दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो GNDU के 50वें कन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Students को दी डिग्रियां हौजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, लाखों का माल जलकर राख
छत्तीसगढ़

मकर संक्रांति पतंग महोत्सव, दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भव्य आयोजन

दुर्ग: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मकर संक्रांति पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन दुर्ग के हेलिपैड ग्राउंड सिविक सेंटर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, आईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी विजय अग्रवाल और कलेक्टर अभिजीत सिंह रहे.

मकर संक्रांति पतंग महोत्सव

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समुदाय में सामूहिक सहभागिता बढ़ाना था. आयोजन स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, जिनमें लोक नृत्य, संगीत और रंगारंग नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा पर बच्चों और बड़ों के लिए कई प्रदर्शनियां लगाई गईं, जिनमें वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी.

विंटेज गाड़ियों की प्रदर्शनी

यातायात विभाग के अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी योगदान दिया. विंटेज कारों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें विभिन्न पुरानी और दुर्लभ कारें प्रदर्शित की गईं. सभी अतिथियों ने खुद भी पतंगबाजी का आनंद लिया और लोगों को इस पारंपरिक त्योहार की खुशी साझा करने के लिए प्रेरित किया.

सड़क सुरक्षा के साथ पतंग महोत्सव

एएसपी ट्रैफिक, ऋचा मिश्रा ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षित सड़क परिवहन की आदतें विकसित करने के लिए भी आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने बच्चों और युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि सड़क पर सतर्कता और नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पारंपरिक त्योहारों को सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं, बल्कि लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं.

चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं करने की अपील

एएसपी ट्रैफिक ने लोगों से पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं करने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा काफी खतरनाक है. सरकार ने इसे बैन किया है. इससे दूरी बनाकर रखे.

Related Articles

Back to top button