निरंतर जेजेपी के साथ जुड़ रही युवा ताकत, मजबूती से युवाओं की आवाज करेंगे बुलंद : दिग्विजय चौटाला

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनेसो को उस समय बड़ी सफलता लगी जब हरियाणा के क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इनसो में विलय करने की घोषणा की। रोहतक में जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक हरिकेश ढांडा ने अपने संगठन का विलय इनसो में किया और अपने साथियों सहित इनसो जॉइनिंग की। दिग्विजय चौटाला ने इनसो का पटका पहनाकर और इनसो की मेंबरशिप दिलाकर सभी का स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह विलय छात्र एकता, संघर्ष और अधिकारों को नई ताकत देगा। उन्होंने कहा कि इनसो के बैनर तले छात्र हितों की लड़ाई और अधिक तेज और संगठित होगी।
आपको बता दें कि क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन विद्यार्थियों का संगठन है, जिसकी शुरुआत 23 मार्च 2016 को हरिकेश ढांडा द्वारा की गई थी। क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में समय-समय पर धरना-प्रदर्शन करके प्रशासन की खामियों के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया गया है। वर्तमान में इस संगठन की संपूर्ण हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में टीमें है, जो जमीन स्तर पर छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन हमेशा खड़ा रहा है। हिसार एचएयू छात्र आंदोलन में भी इस संगठन ने मजबूती के साथ छात्रों की लड़ाई लड़ने का काम किया था।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि युगपुरुष जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर इनसो चलने वाला संगठन है, जिसकी शुरुआत 2003 में पूर्व सांसद डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने एक ऐसा पौधा लगाकर की थी कि आने वाले समय में जब भी विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर आवाज उठाने की बात आए तो इनसो उनके लिए वह प्लेटफॉर्म बन सके। दिग्विजय ने कहा कि केएसओ के जुड़ने से इनसो और अधिक मजबूत बनकर उभरेगी और छात्रों की आवाज मजबूती के साथ उठाने का काम होगा। उन्होंने कहा कि आज एचपीएससी और एचएसएससी में निरंतर अनियमितताएं देखने को मिल रही है और इन संस्थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एचटेट-2024 का परिणाम में हुआ घोटाला हरियाणा की भाजपा सरकार के बिना पर्ची और खर्ची के दावे की पोल खोलता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पर अफसरशाही हावी है और प्रदेश का माहौल खराब हो चुका है। दिग्विजय ने कहा कि आज हरियाणा अपराध में नंबर वन पर है। प्रदेश के अंदर केवल नाम का मुख्यमंत्री हैं और असली मायने में तो लूट खोरी चल रही है और इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री जिम्मेदार है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी निरंतर मजबूती के साथ जनहित से जुड़े मुद्दे उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की खामियों को जनता के बीच में उजागर किया जा रहा है। दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी और इनसो के बैनर तले निरंतर युवा एकजुट हो रहे है और साल 2029 में वैकल्पिक तौर पर भाजपा के सामने अगर कोई लामबंद होकर खड़ा नजर आएगा तो वह जेजेपी ही होगी। उन्होंने कहा कि 2019 में जेजेपी युवाओं के दम पर 17 प्रतिशत वोट लेने में कामयाब हुए थी और 2029 में उसे दोहराएंगे नहीं, बल्कि और अच्छे परिणाम के साथ आगे बढ़ते नजर आएंगे।






