सेना के हेलिकॉप्टर ने दिल्ली पुलिस वॉर मेमोरियल पर बरसाए फूल, पुलिसकर्मियों को सलाम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं(Corona Warriors) को आज देश की तीनों सेनाएं(थलसेना, वायुसेना व नौसेना) अपने-अपने तरीके से सलाम कर रही हैं।कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त करेंगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हुई हैं
इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई जाएगी। कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में रविवार को दिन भर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
LIVE Armed Forces Thank Corona Warriors Updates:
– पणजी में गोवा मेडिकल कॉलेज पर नौसेना के हेलिकॉप्टर ने फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर COVID19 से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
– हरियाणा के पंचकूला में वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने एक सरकारी अस्पताल के पास फ्लाइपास्ट कर COVID19 से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
#WATCH IAF chopper holds flypast over Government Hospital, Panchkula; Indian Army band performs outside the hospital to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19.#Panchkula
– हरियाणा में COVID-19 से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पंचकूला के सरकारी अस्पताल के बाहर भारतीय सेना के बैंड ने प्रदर्शन किय़ा।
ANI✔@ANI
Haryana: Indian Army band performs outside Government Hospital, Panchkula to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19.
– दिल्ली में वायुसेना के हेलिकॉप्टर(चॉपर) ने पुलिस अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए दिल्ली पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए।
– कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में चंडीगढ़ के सुखना लेक के पास वायुसेना के दो C-130J सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन विमानों ने फ्लाइपास्ट किया। इन विमानों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से उड़ान भरी और COVID-19 योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए केरल के त्रिवेंद्रम तक उड़ान भरेंगे।
#WATCH Two IAF C-130J Super Hercules special operations transport aircraft fly over Sukhna Lake in Chandigarh. The aircraft took off from Srinagar,J&K and will fly all the way to Trivandrum in Kerala to show gratitude towards COVID-19 warriors.
– जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय वायु सेना ने डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट कर मेडिकल पेशेवरों और अन्य सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों का आभार जताया।वायु सेना आज देश भर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त कर रही है।
– देश के अलग-अलग शहरों में वायुसेना के विमान फ्लाइपास्ट करेंगे। वायुसेना द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक फ्लाइपास्ट होगा। इसके बाद मुंबई में 10.30 बजे मरीन ड्राइव पर, जयपुर में 10.30 बजे, गुवाहाटी 10.30 बजे, अहमदाबाद में 11.25 बजे, पटना 11.37 बजे, लखनऊ 12.20 बजे फ्लाइपास्ट होगा।
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 2, 2020
– सुखोई 30, मिग 29 और जगुआर फाइटर प्लेन इसमें हिस्सा लेंगे।सी-130जे सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी शामिल होंगे।
– सुबह 9 बजे सेना हेलिकॉप्टर दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाएंगे। सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच देशभर में कोरोना के अस्पतालों पर भी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के हेलिकॉप्टरों के जरिए फूल बरसाए जाएंगे।
– सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच देशभर में कोरोना मरीजों के लिए तय अलग-अलग अस्पतालों के बाहर मिलिट्री बैंड देशभक्ति की धुनें बजाएंगे। यह डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के सम्मान में होगा।
– आज शाम 7:30 से रात 11:59 बजे के बीच मुंबई के गेट ऑफ इंडिया के नजदीक तैनात नौसेना के पांच जहाजों पर रोशनी की जाएगी। नौसेना की पश्चिमी कमान के इन जहाजों पर ‘इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वॉरियर्स’ लिखे बैनर नजर आएंगे।







