Twitter विवाद बढ़ता ही जा रहा है…या यूं कहें तो ट्विटर पर चल रहा दंगल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एलॉन मस्क ने अचानक से ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर होल्ड कर दिया. इसकी वजह से कंपनी के शेयर 8 परसेंट से ज्यादा गिर गए. अब उन्होंने एक और झटका कंपनी को दिया है.इस पूरे फसाद की जड़ ट्विटर की SEC फाइलिंग में दी गई एक जानकारी है. मस्क ने ट्विटर सीईओ के दावे को लेकर डील को रोक दिया है.मंगलवार को एलॉन मस्क ने Teslarati के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए डील को लेकर नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया, ‘मेरा ऑफर ट्विटर की SEC फाइलिंग की एकुरेसी पर बेस्ड था. कल, ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक तौर पर 5 परसेंट से कम बॉट्स होने का प्रूफ देने ने इनकार कर दिया. अब यह डील तब तक नहीं होगी, जब तक वह ऐसा प्रूव नहीं कर लेते.’
ब्रेकिंग