नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर बढ़ता तनाव अब घाटक रुप लेता दिखाई दे रहा। सोमवार की रात को गलवान घाटी के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत तीन भारतीय सैन्यकर्मी शहिद हो गए हैं। साथ ही इस झड़प में चीनी सेना के भी पांच सैनिकों के मारे जाने और 11 जवानों के गंभीर तौर पर घायल होने की खबर बताई जा रही है।
भारतीय सेना ने इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है, विपक्ष की मांग है कि अब सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. हालांकि, चीन की सेना की तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सीमा पर हिंसक झड़प की घटना के बाद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत -तीनौं सेनाओं के प्रमुख और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शामिल हुए।
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गलवान घाटी में सोमवार की रात को पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई । इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शात करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।