महाराष्ट्र पुलिस का अलर्ट: मरीन ड्राइव पर हाई टाइड, समुद्र से रहें दूर

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह समुद्र से दूरी बनाकर रखें। मुंबई के मरीन ड्राइव में हाई टाइड को देखते हुए ये सलाह दी गई है। गौरतलब है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मानसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों के कारण पुलिस ने लोगों को समुद्री किनारों से दूर रहने की सलाह दी है।
#WATCH Maharashtra: High tides hit Marine Drive in Mumbai. Police have asked people not to go near the seashore.
हर साल, मौसम विभाग बारिश के मौसम में समुद्र में उठ रही बड़ी लहरों के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी करता है। मुंबई के मरीन ड्राइव में शनिवार सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर बड़ी लहरें उठती हुई देखी गई हैं। इसलिए, पुलिस ने नागरिकों से वहां नहीं जाने की अपील की है।
गौरतलब है कि मुंबईवासियों को गर्मी से जून की शुरुआत में ही बारिश से राहत मिलने लगी थी। उसके बाद भी राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश देखी गई। मुंबई में मानसून का मजा लेने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी घरों में कैद हैं।







