ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
खेल

भारतीय टीम की ये ऑलराउंडर बनना चाहती थी हॉकी प्लेयर, अब किया खुलासा

नई दिल्ली। जेमिमा रॉड्रिग्स को हम सब भारतीय महिला क्रिकेट के उभरते हुए सितारे के रूप में जानते हैं। यह जिंदादिल ऑलराउंडर अपने अविश्वसनीय मैच विजेता पारियों और गेंदबाजी के साथ-साथ मैदान पर और मैदान के बाहर अपने तुनकमिज़ाजी के लिए भी जानी जाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रॉड्रिग्स एक हॉकी खिलाड़ी बनने वाली थीं। जी हां, ये सच है, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।

जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्सों को क्रिकबज के स्पेशल शो में बताया है। जेमिमा बताती हैं, “जब मैं सात-आठ साल की थी, तब बांद्रा में हमारे चर्च के पादरी की एक बेटी थी, जो हॉकी खेला करती थी। उन्होंने मुझे एक हॉकी स्टिक दी और कहा कि मैं उसके साथ खेलूं और इस तरह से मेरे हॉकी का सफर शुरु हुआ था। हालांकि, मैं हॉकी और क्रिकेट दोनों ही खेला करती थी, लेकिन शुरुआत में मैं हॉकी ज्यादा अच्छा खेल रही थी।”

भारतीय महिला टीम के धाकड़ ऑलराउंडर जेमिमा रॉड्रिग्स बताती हैं, “जब मैं सिर्फ 11 साल की थी तभी से महाराष्ट्र के लिए अंडर-17 हॉकी टीम में खेलना शुरू कर दिया था। फिर जब मुंबई एक अलग टीम बनी तब मैंने मुंबई अंडर–19 के लिए भी खेली खेली। इसलिए मेरे माता–पिता को पूरा विश्वास था कि मैं हॉकी में ही करियर बनाउंगी।” लेकिन कभी-कभी आप और आपके घर वाले जो सोचते हैं, आप उससे भी ऊपर निकल जाते हैं।

बतौर युवा हॉकी खिलाड़ी रॉड्रिग्स को सामने आने वाली चुनौतियों का बहुत अच्छे से पता था। उन्होंने कहा, “क्रिकेट के जैसे, एक खेल के रूप में हॉकी के लिए न तो पर्याप्त पैसा होता है न ही सुविधाएं। मुझे याद है जब हम एक मैच के लिए छत्तीसगढ़ गए थे। 24-घंटे का वह सफर था। हम 18 लड़कियां थीं और हमारे पास सेकेंड क्लास की सिर्फ 4 टिकटें थीं। टूर्नामेंट के दौरान सभी 18 लड़कियों को एक ही क्लासरूम में ठहराया गया था। बाथरूम सबसे खराब थे, हमें हमारे चेहरे पुरुष मूत्रालय (मेन्स यूरीनल) में लगे पाइप से आने वाले पानी से धोना पड़ता था!”

रॉड्रिग्स को इन बातों से फर्क नहीं पड़ा और वो कहती हैं, “मुझे यह खेल इतना पसंद था कि मैं इन मामूली बातों को नज़रअंदाज़ कर इसी में बनी रहना चाहती थी।” वहीं, उनकी शुरुआत क्रिकेट में कैसे हुई? इस बारे में उन्होंने बताया, “किस्मत में जो लिखा हो वही होता है, अगले ही साल से मैंने क्रिकेट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। मैंने राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर खेलना शुरु किया। आखिरकार, मेरे पिताजी मुझे एक किनारे ले गए और मुझसे कहा कि मुझे किसी एक को चुनना होगा। यह बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन उस समय, हॉकी की तुलना में क्रिकेट में मेरा चयन उच्च स्तर पर हो गया था, इसलिए मैंने क्रिकेट में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया।”

रॉड्रिग्स के क्रिकेटर बनने की कहानी किस्मत की बात हो सकती है, लेकिन उनकी मां इससे इत्तेफाक ही समझती हैं और उनको अभी भी लगता है कि हॉकी की प्रतिभा अभी भी जेमिमा में जिंदा है। वे कहती हैं, “मैं आज भी मानती हूं कि जेमिमा देश के लिए हॉकी भी खेल सकती है। मेरा कहना है कि यदि हॉकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत की जरूरत हो तो उनकी टीम में जेमिमा को होना ही चाहिए!” रॉड्रिग्स हंसते हुए कहती हैं, “मेरी मां को जितना भरोसा मुझ पर है उतना तो मुझे भी खुद पर नहीं है!”

Related Articles

Back to top button