ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी?
खेल

कोरोना के डर से शिमरोन हेटमायर ने छोड़ा इंग्लैंड दौरा, पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ने लगाई लताड़

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने टीम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को लताड़ लगाई है, क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के डर की वजह से इंग्लैंड दौरे को छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज की टीम के तीन खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य कारणों और कोरोना की वजह से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बोर्ड से मना कर दिया, जिस पर बोर्ड ने तो आपत्ति नहीं जताई, लेकिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को ये पसंद नहीं आया।

पूर्व कैरेबियाई साथी माइकल होल्डिंग के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एंडी रॉबर्ट्स ने कहा है, “वे बल्लेबाजी का अभिन्न हिस्सा होते। जितना हेटमायर खेल रहे हैं उतना हमें पसंद नहीं है, वह भविष्य के लिए एक बल्लेबाज हैं, लेकिन किसी को उनेके दिमाग में घुसकर उन्हें ये महसूस करना चाहिए कि आप पवेलियन में बैठकर रन नहीं बना सकते।” 1970 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा रहे होल्डिंग और रॉबर्ट्स को खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरा छोड़ना रास नहीं आया।

रॉबर्ट्स के अनुसार, वेस्टइंडीज के अधिकांश बल्लेबाजों के लिए चुनौती यह थी कि “वे वास्तव में इसके लिए ट्रेन नहीं हैं कि वे गेप्स में गेंद को भेजकर रन चुरा सकें, क्योंकि इसके लिए पर्याप्त अभ्यास की जरूरत होती हैं, लेकिन ये खिलाड़ी बाउंड्री लगाने में विश्वास करते हैं।” विंडीज पेस अटैक में अल्जारी जोसेफ, केमर होल्डर, ओशेन थॉमस और शैनन गेब्रियल की पसंद के साथ रॉबर्ट्स एक उज्ज्वल भविष्य देखते हैं।

एंडी रॉबर्ट्स ने कहा है, “मुझे यह देखकर खुशी हुई कि पिछले कुछ महीनों में पुनरुत्थान का एक प्रकार है, न कि वर्ष, बस पिछले कुछ महीनों में – कुछ युवा हैं जिनके माध्यम से हम अच्छा कर सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हम कोशिश नहीं करते और जल्द परिणाम की उम्मीद करते हैं।” बता दें कि मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू हो रही है।

Related Articles

Back to top button