सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है….सिद्धू मूसेवाला के बचने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ने वाले थे हत्यारे। गिरफ्तार किए गए शूटर्स प्रियव्रत फौजी और जगदीप रूपा दर्जनों बार ऑपरेशन से जुड़ा हर अपडेट गोल्डी बराड़ को सीधे फोन पर दे रहे थे. मर्डर वाले दिन संदीप केकड़ा और निक्कू ने गोल्डी और सचिन को वीडियो कॉल किया.
उन्होंने बताया कि मूसेवाला बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी के निकला है. इसके बाद गोल्डी ने तुरंत प्रियव्रत और रूपा से प्लान को अंजाम देने के लिए कहा.शूटर्स जब 8 बार रेकी करने के लिए मानसा और मूसेवाला के गांव के घर पहुंचे तब उनकी दोनों गाड़ियों में हाइटेक बंदूकों के साथ हैंड ग्रेनेड भी मौजूद थे. रेकी के दौरान शूटर्स रुकने का ठिकाना मानसा के आस-पास ही बनाए हुए थे.
गोल्डी बराड़ का शूटर्स को साफ आदेश था की अगर AK-47 या दूसरे हथियारों से ऑपरेशन सफल न हो तो तो हैंड ग्रेनेड से मूसेवाला की थार गाड़ी को उड़ा देना, लेकिन किसी भी सूरत में इस बार मूसेवाला बचना नहीं चाहिए.