अमृतसर: ऋषिपंत जिसकी अराजक तत्वों ने गोली मार कर हत्या कर दी।अमृतसर में दिन-प्रतिदिन गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। थाना ब्यास के तहत आते बाबा बकाला में एक युवक का गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान धियानीपुर निवासी ऋषिपंत के रुप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर कार में वापस लौट रहा था लेकिन रास्ते में अराजक तत्वों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।2 किलोमीटर पीछा कर रोकाथाना ब्यास गोलीबारी की यह चौबीस घंटे में दूसरी वारदात है। ऋषिपंत सिंह अपने दो दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया हुआ था। वापसी पर उसकी कार एक स्कूटर से टकरा गई। इसके बाद ऋषिपंत ने घबरा कर कार को भगा लिया। लेकिन मोटरसाइकिल पर कुछ युवक कार के पीछे लग गए। बाइक सवारों ने कार का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया।कार पर बरसाई गोलियांबाइक सवारों ने कार पर करीब पांच राउंड फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली कार का शीशा पार कर सीधे ऋषिपंत सिंह के सिर पर लगी। इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। ऋषिपंत के दोस्तों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में गोलाबारी की घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।हत्यारोपियों का सुराग नहींसूचना के बाद पुलिस फोर्स सहित थाना प्रभारी एसएचओ मुख्तियार सिंह तथा डीएसपी हरकृष्ण सिंह पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस गोलियां चलाने वाले हथियारबंद युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है और हवा में ही हाथ पैर मार रही है।
ब्रेकिंग