देश
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क पहने कार्यकर्ताओं के साथ किया डांस

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई धज्जियां। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिना मास्क पहने मंत्री जी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ नाचने में व्यस्त हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बिना मास्क के गुलाब कमरों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नाचते दिखे। राज्यमंत्री गुलाब कमरों भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक है। बताया जा रहा है कि वीडियो कल का है। जहां ग्राम पंचायत पिपरिया के गौठान में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। जहां काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। देश व प्रदेश में कोरोना कहर लगातार जारी है। बावजूद इसके कांग्रेस के विधायकों को कोरोना से डर नहीं लगता






