सिद्धार्थ पिठानी से CBI की फिर पूछताछ, रिया को भेज सकती है समन

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआइ की जांच का आज छठा दिन है। जैसे-जैसे सीबीआइ की जांच आगे बढ़ रही है मामले में नए ऐंगल सामने आ रहे हैं। अब सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का ड्रग कनेक्शन सामने आया है। ईडी ने ड्रग कनेक्शन से जुड़ा साक्ष्य सीबीआइ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के साथ साझा किया है। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने इन आरोपों पर कहा कि अभिनेत्री ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लिया है और वह खून की जांच करवाने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआइ की टीम सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ को गेस्ट हाउस में फिर पूछताछ कर रही है। पिठानी से सीबीआइ की पूछताछ का यह पांचवा दिन है। बता दें कि सीबीआई की टीम इसी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है।
जानें, सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े अपडेट्स:
अब मुंबई पुलिस से होगी पूछताछ
सुशांत मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी सीबीआइ पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने इसके लिए पुलिस उपायुक्त अभिषषेक सिंह, सुशांत मामले के जांच अधिकारी भूषषण बेलनेकर एवं एक सब इंस्पेक्टर को समन भेजा है। मुंबई पुलिस 60 दिन से अधिक जांच करने के बावजूद इस मामले में एफआइआर तक दर्ज नहीं कर पाई। अब इन्हीं खामियों को लेकर सीबीआइ मुंबई पुलिस से विधिवत पूछताछ करना चाहती है।
एक साथ बैठाकर पूछताछ
मंगलवार को सीबीआइ ने सुशांत से जुड़े सात लोगों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की। इस पूछताछ में सुशांत के घर में उसके साथ रहनेवाले सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपक सावंत के अलावा सुशांत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संदीप श्रीधर, हाउस मैनेजर सैम्युअल मिरांडा एवं एकाउंटेंट रजत मेवाती शामिल थे। इनमें सिद्धार्थ पिठानी एवं नीरज सिंह से सीबीआइ पहले ही कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। सीबीआइ द्वारा दो दिन पहले सुशांत के फ्लैट में सीन रीक्रिएशन के समय भी ये दोनों मौजूद थे।
सीबीआइ से झूठ बोल रहे पिठानी
सुशांत के परिवार ने सिद्धार्थ पिठानी पर सीबीआइ से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। मीडिया में खबरें हैं कि सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले पिठानी ने सीबीआइ की पूछताछ में दावा किया है कि उन्होंने परिवार के कहने पर सुशांत का शव फंदे से उतारा था। मुंबई पुलिस दिन में ही सुशांत का शव फ्लैट से कूपर अस्पताल ले गई थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका पोस्टमॉर्टम रात 11 बजे शुरू हुआ था।






