ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी?
देश

बरेली नगर निगम का कारनामा, कौडियों के भाव दे रखी करोड़ों की संपत्ति, हजारों रुपए के किराए पर लेता है बिल्डिंग

बरेली। नगर निगम एक तरफ तो खुद की आमदनी बढ़ाने के लिए हाउस टैक्स रिवाइज करके लोगों पर बोझ डालने की बात करता है। वही खुद की संपत्तियों को लीज पर कौडी के भाव देकर खुद किराए के भवन पचासों हजार रुपये फूंककर किराए पर लेता है। रामपुर गार्डेन में शुक्रवार को जिन दो कोठियों को सील किया गया था। वह न सिर्फ पॉश इलाके में है बल्कि करीब एक बीघे जमीन पर यह दोनों कोठियां बनी है, जिसमें कोठी नंबर दो में तो रहने वाले लोगों ने उसको डेंट पेंट करवाकर बंगले की शक्ल दे दी है। इन कोठियों की कीमत करीब तीस करोड़ रुपये भी ज्यादा होगी। बड़ी बात यह है कि इन कोठियों को नगर निगम ने दो लोगों को लीज पर दिया था।

कुछ दिन तक लीज का पैसा 200 से 250 रुपये रहने वाले लोग जमा करते रहे। बाद में वह भी बंद कर दिया लेकिन कब्जा करके आराम से रहते रहे। काफी दिनों तक तो नगर निगम को पता ही नही था कि इन कोठी की मिल्कियत उसके पास है। बाद में जब पूर्व नगर आयुक्त ने दस्तावेज खंगाले तो पता चला कि यह कोठियां दोनों नगर निगम की है। नोटिस भी दी गई लेकिन कोठियां खाली नहीं हुई।

खास बात यह है कि तब स्मार्ट सिटी के लिए कार्यालय की जरुरत पड़ी तो रामपुर गार्डेन में ही 50 हजार रुपये के किराये पर दूसरी बिल्डिंग ले ली गई लेकिन इन कोठियों को खाली नहीं कराया गया। अब जब शुक्रवार को कोठियों को खाली कराने के लिए टीम पहुंची तो यहां के रहने वालों ने श्राद्ध के दिन होने की बात कहकर मोहलत मांग ली। ऐसे में दो घंटे पहले लगाई गई सील बाद में खोलनी पड़ी। इसी तरह से एलन क्लब के मामले में भी हुआ था।

अभी भी अरबों रुपये की संपति नगर निगम की शहर में है, जिसका चिन्हांकन तक नहीं हो पाया है। दोनों ही किराएदारों की लीज खत्म हो गई है । इसलिए इनको नोटिस दिया गया था। बाद में उनको सील कर दिया गया था। उन्होंने कुछ दिन की मोहलत मांगी है। ललितेश सक्सेना, कर अधीक्षक , नगर निगम

Related Articles

Back to top button