फिल्म सिटी बनेगी नोएडा: CM योगी ने की बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ बैठक

लखनऊ: नोएडा को फिल्म सिटी बनाने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बॉलीवुड से जुड़े तमाम दिग्गजों के साथ बैठक हुई। फिल्म सिटी को किस तरह विकसित किया जाए इस पर चर्चा हुई।
बैठक में ये अभिनेता हुए शामिल-
-परेश रावल चेयरमैन एनएसडी
-सतीश कौशिक निर्माता निर्देशक
-नीरज पांडेय निर्माता निर्देशक
-अनुपम खेर अभिनेता
-भूषण कुमार निर्माता निर्देशक
-राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद
क्या कहा मुख्यमंत्री ने?
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति का केंद्र बिंदु है। यहां बॉलीवुड के लिए अपार संभावनाएं हैं। यूपी देश का समृद्ध राज्य है।
-शांति से कंभ का आयोजन हुआ।
-अयोध्या विवाद शांति से हल हुआ, फैसले पर कहीं भी विवाद नहीं हुआ।
-सिनेमा से समाज में बदलाव आया।
-सबसे प्राचीन नगरी यूपी में है।
-इस क्षत्र की इतिहास में अहम भूमिका।
-यूपी में कनेक्टीविटी बेहतर हो रही है।
-24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ में आए।