ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
खेल

IPL 2020 KKR vs DC: दिल्ली ने कोलकाता को दी मात, 18 रन से हराया

नई दिल्ली। IPL 2020 KKR vs DC इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में टीम 210 रन ही बना पाई। 

दिल्ली की पारी, पृथ्वी व श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी

दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने की। दोनों ने मिलकर 5 ओवर में 51 रन जोड़ डाले। धवन ने 14 गेंद पर 26 जबकि पृथ्वी ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए। 26 रन के स्कोर पर ही धवन को वरुण चक्रवर्ती ने इयोन मॉर्गन के हाथों कैच करवाया।

दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने आइपीएल करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। महज 35 गेंदों में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से पचास रन पूरे किए। हालांकि, 66 रन के निजी स्कोर पर वे कमलेश नागरकोटी की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। टीम को चौथा झटका रिषभ पंत के रूप में लगा जो 17 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। टीम को चौथा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर रसेल का शिकार बने।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने महज 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर 38 गेंदों में 88 रन बनाकर और हेटमायर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किया। कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में दो बदलाव किए। अक्षर पटेल की जगह टीम में आर अश्विन को जगह दी गई, जबकि इशांत शर्मा की जगह हर्शल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना गया।

नीतिश राणा का अर्धशतक बेकार, मोर्गन ने खेली तेज पारी

केकेआर को पहला झटका ओपनर सुनील नरेन के तौर पर लगा जो तीन रन बनाकर एनरिच नॉर्त्जे का शिकार बने। शुभमन गिल ने 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली, लेकिन वो बड़े स्कोर तक नहीं जा सके और अमित मिश्रा ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया और उनका कैच रिषभ पंत ने पकड़ा। केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल इस मैच में भी नहीं चल पाए और 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर रबादा की गेंद पर नॉर्त्जे को अपना कैच थमा बैठे।

नीतिश राणा ने हर्षल पटेल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। नीतिश ने 35 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली जिसमें 4 छक्के व 4 चौके शामिल हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला फिर नहीं चला और उन्होंने 6 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। पैट कमिंस को नॉर्त्जे ने 5 रन पर कैच आउट करवा दिया।

कोलकाता के लिए ताबड़तोड़ छक्के लगाकर टीम को लक्ष्य करीब ले जाने वाले इयोन मोर्गन को नॉर्त्जे ने 44 रन पर हेडमायर के हाथों कैच करवाया। टीम की उम्मीद यहां खत्म हो गई आखिरी 6 गेंद पर 26 रन की जरुरत थी। और इस ओवर में 1 विकेट गंवाकर बल्लेबाजोंं ने 7 रन जोड़े। मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को आउट किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतिश राणा, आद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिमव मावी और वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, एनरिच नॉर्त्जे और हर्शल पटेल।

Related Articles

Back to top button