कोझीकोड प्लेन हादसा: मिला उचित मुआवजा, अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए सभी घायल- CMD राजीव बंसल

नई दिल्ली। एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल (Rajiv Bansal) ने 7 अगस्त को कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग के मामले पर कहा, ‘ दो पायलटों समेत 21 यात्रियों की मौत हो गई थी। शेष जो भी अस्पताल में भर्ती थे करीब-करीब सभी डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, दो मरीजों का अभी इलाज जारी है वहीं एक को फिजियोथेरैपी दी जा रही है और एक अन्य की प्लास्टिक सर्जरी कराई जा रही है।’
उन्होंने आगे कहा कि सभी मृतकों व घायलों के परिजनों को बीमा एजेंसी की ओर से भुगतान हो चुका है। इन्हें अंतरिम मुआवजा भी दिया जा चुका है। हमें भी उस एयरक्राफ्ट के नुकसान के लिए मुआवजे का पहला हिस्सा मिल गया है। हादसे के अगले दिन ही केंद्र सरकार, केरल सरकार और एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया था। एयरलाइंस ने कहा था कि तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अंतरिम मुआवजे के तौर पर 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 वर्ष से कम उम्र के मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर तौर पर घायलों को 2 लाख रुपये देगी। इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुर्घटना में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी । उन्होंने कहा कि हादसे में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार देगी।
बता दें कि केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसलकर खाई में गिर गया था । दुबई से आ रहे इस फ्लाइट में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे। पिछले माह नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, ‘भारी बारिश के दौरान इस दुर्घटना में 35 फीट गहरे खाई में गिरने से विमान दो हिस्सों में टूट गया था और हादसे के अगले दिन 149 लोगों को अस्पतालों मे भर्ती कराया गया।’ कोझीकोड विमान हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच बोर्ड ने पांच सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की थी। बोर्ड ने कहा था कि समिति पांच माह में अपनी रिपोर्ट दे देगी।