ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
देश

पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे सौरभ भट्ट समेत दो भाजपाइयों ने कांग्रेस का हाथ थामा

हल्द्वानी :  आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दलों का जोड़तोड़ रफ्तार पकडऩे लगा है। शनिवार को पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहने सौरभ भट्ट समेत दो भाजपाइयों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कांगे्रसी बने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

स्वराज आश्रम में हुए कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष और आरएसएस से वर्षों तक जुड़े जगदंबा नगर निवासी सौरभ भट्ट व पूरन जोशी को सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा कि उन्होंने 30 वर्षों तक भाजपा की निस्वार्थ सेवा की। भाजपा छोडऩे का कारण उसमें आम कार्यकर्ता की उपेक्षा व जनहित के कामों से दूरी रहना रहा। भाजपा  कोरे नारे देकर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाला दल मात्र रह गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा से आमजनमानस के साथ वर्षों से जुड़े कार्यकर्ताओं का विश्वास भी उठ चुका है।

इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, सुमित ह्दयेश, दीपक बल्यूटिया, महेश शर्मा, हेमंत बगड़वाल, हरीश मेहता, हुकुम सिंह कुवर, मंजू तिवारी, संध्या डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, संजय बिष्ट, राजू बिष्ट, मुकुल बल्यूटिया, सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बिष्ट, राजेंद्र जीना, राजेंद्र नेगी, रिजवान, संदीप भसौड़ा, राधा चौधरी व गोविंद बगड़वाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button