ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
देश

शोपियां के मेलहोरा में रात भर हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया, अब तक दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में रात भर हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। कुल दो आतंकवादी अब तक समाप्त हो चुके हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि एक एके राइफल और एक पिस्टल बरामद हुए है।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में साेमवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है। शोपियां के मलूरा इलाके में मौजूद आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था। यही नहीं अंधेरा होते देख सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाने के साथ रोशनी का व्यवस्था करना भी शुरू कर दिया था ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल न हो पाएं। इस साल सुरक्षाबलों ने करीब 184 आतंकियों को मार गिराया है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर मलूरा शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कल [सोमवार] को दोपहर बाद एक तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने मलूरा को घेरते हुए जब आगे बढ़ना शुरु किया तो आतंकियों को इसकी भनक लग गई थी। उन्होंने घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास करते हुए जवानों पर फायरिंग की थी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर कर आतंकियाें के मंसूबे को नाकाम बना दिया। इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरु हो गई थी।

मलूरा में मुठभेड़ की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों से भी पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां मुठभेड़ स्थल की तरफ रवाना हो गई थी। सुरक्षाबलों ने मलूरा में आने-जाने के सभी रास्ते बंद करते हुए आतंकियों को चाराें तरफ से घेर लिया था। माैके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बार-बार आतंकियों से सरेंडर की अपील भी की गई, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर की अपील का जवाब गाेली से दिया था।

सुरक्षाबलों का कहना है कि जारी मुठभेड़ में वे दो आतंकी को ढेर करने में सफल रहे हैं। हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button