ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
टेक्नोलॉजी

चाइनीज स्मार्टफोन को टक्कर देने आ रही है Micromax की In सीरीज, 3 नवंबर को होगी लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax का एक समय में बाजार में एक दबदबा था, लेकिन चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड्स के आने के बाद कंपनी धीरे-धीरे बाजार से गायब होने लगी। वहीं अब लोगों के बीच मेड इन स्मार्टफोन ट्रेंड कर रहा है, ऐसे में Micromax ने बाजार में फिर से वापसी करने की तैयारी कर ली है। कंपनी की ओर पिछले दिनों स्पष्ट कर दिया गया था कि जल्द ही बाजार में In सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नए स्मार्टफोन चीनी ब्रांड को टक्कर देंगे।

Micromax के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है और इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि Micromax In सीरीज 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज के साथ कंपनी बाजार में वापसी कर रही है। ट्वीट में एक टैगलाइन ‘आओ करें, चीनी कम’ दी गई है। जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी सीधे तौर पर चाइनीज ब्रांड को टक्कर देगी। हालांकि, कंपनी की ओर अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम और फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

हर बजट के स्मार्टफोन होंगे उपलब्ध

पिछले दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि Micromax In सीरीज के तहत कंपनी एक साथ कई स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच होगी। यानि यूजर्स को इस सीरीज में हर बजट का स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। खास बात है कि यह फोन मेड इन इंडिया होंगे।

मिलेंगे कई खास फीचर्स

Micromax In सीरीज में उपलब्ध होने स्मार्टफोन और उनके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है। लेकिन सामने आई लीक्स के मुताबिक कंपनी Micromax 1A के नाम से स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। जो कि MediaTeck Helio G35 प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा और यह फोन एंड्राइड आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। Micromax 1A स्मार्टफोन 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

Related Articles

Back to top button