चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर बेरोजगार अध्यापकों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बैरिकेड लांघकर CM आवास तक जाने की कोशिश की। यह देख पुलिस ने उनसे धक्कामुक्की की। इस दौरान एक बेरोजगार अध्यापक बेहोश हो गया। प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने कहा कि हमें रोजगार दो या फिर गोली मार दो। यह प्रदर्शन बेरोजगार अध्यापक यूनियन की अगुवाई में किया जा रहा है।प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुआ बेरोजगार अध्यापक।चुनाव से पहले किया था रोजगार का वादाप्रदर्शन कर रहे बेरोजगार अध्यापकों ने कहा कि सरकार बनने से पहले आम आदमी पार्टी और भगवंत मान ने वादा किया था कि उनका हरा पेन सबसे पहले रोजगार देने के लिए चलेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे संगरूर लोकसभा उपचुनाव में AAP हारी, उसी तरह 2024 लोकसभा चुनाव में आप वालों को गांवों में नहीं घुसने देंगे।सीएम मान के आवास के बाहर प्रदर्शन करती बेरोजगार महिला अध्यापकों को रोकती पुलिस।सरकार बदली लेकिन बेरोजगारों के हालात नहींअध्यापकों ने कहा कि हमने पिछले 5 साल भी हमने संघर्ष किया। आप ने हमेशा वादा किया कि सरकार बनने पर पहल के आधार पर मांग को हल करेंगे। कई बार मीटिंग हो चुकी लेकिन सरकार बनने के बाद कोई सुनवाई नहीं। जो पिछले 5 साल धक्कामुक्की और कपड़े फाड़े गए, वही आज भी हमारे साथ हो रहा है।
ब्रेकिंग