केरल: दुष्कर्म पीड़िता पर विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता, फिर मांगी माफी

तिरुअनंतपुरम। केरल कांग्रेस के प्रमुख एम रामचंद्रन ने रविवार को दुष्कर्म पीडि़ता को लेकर विवादित बयान दिया। इसको लेकर जब उनकी पार्टी के साथ ही अन्य दलों की महिला नेताओं ने उनकी आलोचना की तो उन्होंने बिना शर्त माफी मांग ली।
एलडीएफ सरकार के खिलाफ विरोध रैली को संबोधित करते हुए रामचंद्र ने कहा कि अगर किसी महिला में आत्मसम्मान होगा तो वह दुष्कर्म के बाद आत्महत्या कर लेगी। रामचंद्रन ने सोलर घोटाले में आरोपित सरिता नायर द्वारा पूर्व कांग्रेस मंत्री एपी अनिल कुमार पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को लेकर यह टिप्पणी की।
कांग्रेस के नेतृत्व वाली ओमन चांडी सरकार के दौरान यह घोटाला उजागर हुआ था, जिसमें सरिता और उसके पति पर सोलर पैनल योजना के जरिये लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा था। सरिता ने हाल ही में अनिल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।






