लंदन । स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि ओमीक्रोन वैरियंट का उप स्वरूप बीए.2 मूल स्वरूप बीए.1 की तुलना में तेजी से फैल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि टीका इसके खिलाफ बचाव में कारगर है। उप स्वरूप बीए.2 को ब्रिटेन में फिलहाल जांच के अंतर्गत स्वरूप की श्रेणी में रखा गया है। यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा है कि बीए.2 की वृद्धि दर इंग्लैंड के उन सभी क्षेत्रों में बीए.1 की तुलना में बढ़ी है जहां इसका आकलन करने के लिए पर्याप्त मामले हैं। वहीं, 24 जनवरी तक जीनोम अनुक्रमण में इंग्लैंड में बीए.2 के 1,072 मामलों की पहचान की गई है। इस संबंध में सभी आकलन प्रारंभिक हैं, वहीं मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। यूकेएचएसए ने कहा, नए स्वरूप के शुरुआती विश्लेषण में वृद्धि दर को कम करके आंका जा सकता है लेकिन वर्तमान में यह अपेक्षाकृत कम है।
विशेषज्ञों ने कहा कि संपर्क में आए लोगों के आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि 27 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के बीच ओमीक्रोन की संक्रमण दर 10.3 प्रतिशत की तुलना में बीए.2 की संक्रमण दर 13.4 प्रतिशत रहने की संभावना है। संबद्ध प्रारंभिक मूल्यांकन में बीए.1 की तुलना में बीए.2 के लिए बीमारी के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता में अंतर का संकेत नहीं मिला। दो खुराक लेने की स्थिति में 25 से ज्यादा सप्ताह के बाद, बीए.1 और बीए.2 के लिए टीके की प्रभावशीलता क्रमशः नौ प्रतिशत और 13 प्रतिशत थी।
तीसरे टीके के बाद यह प्रभावशीलता दो सप्ताह में बढ़कर बीए.1 के लिए 63 प्रतिशत और बीए.2 के लिए 70 प्रतिशत हो गयी। यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ सुसान हॉपकिंस ने कहा, अब हम जानते हैं कि बीए.2 की वृद्धि दर बढ़ी है जिसे इंग्लैंड के सभी क्षेत्रों में देखा जा सकता है। हमने यह भी जाना है कि बीए.1 की तुलना में बीए.2 की संक्रमण दर कुछ अधिक है। उन्होंने कहा, अस्पताल में भर्ती और मौत के कम मामले हैं।
ब्रेकिंग
जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर बना सौरभ शर्मा?
नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत
प्राण प्रतिष्ठा के एक साल… 3 दिन तक राममय होगी अयोध्या, कैसी है तैयारी?
राजगीर महोत्सव: जुबिन नौटियाल की आवाज सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां
बावली कुएं की खुदाई में मिलीं 2 सुरंगें, भवन… तहखाने के मिलने की भी आशंका
राहुल गांधी ने बाउंसर जैसा अटैक किया… अब कैसी है मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी की हालत, गिरिराज सिंह...
जीवनभर मिलेगी राम मंदिर के मुख्य पुजारी को सैलरी, कभी था 100 रुपये वेतन… अब बढ़कर हुआ इतना
दिल्ली में संदिग्ध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, 175 की हुई पहचान, क्या होगा पुलिस का अगला एक्शन?
सपा विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी को बताया ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’
केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा?