चूरू: युवक से मारपीट के मामले में बुधवार को पीड़ित परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने SP को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।शहर के आई हॉस्पिटल के पीछे युवक से मारपीट के मामले में बुधवार दोपहर पीड़ित परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने SP को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी आरोपियों के प्रभाव में आकर मामले को सामान्य धाराओं में दर्ज किया है।घायल युवक इस्फाक की मां अख्तर बानो ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि उसका बेटा इस्फाक अपने दो दोस्तों के साथ शादी में खाना खाकर वापस आ रहे थे। तभी उनके गाड़ी के आगे एक गाड़ी लगा दी, जिसमें सवार शाहरुख दिलावरखानी, साहिल दिलावरखानी, कुशाल दिलावरखानी, इकलाख, सोनू, नौशाद और कोटरिया काजी ने लाठी और सरियों से उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया।मौहल्ले के लोगों ने आरोपियों से लाठी और सरिया छीनकर घायल बेटे का छुड़ाया है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए अख्तर बानो ने बताया कि पुलिस ने भी आरोपियों के प्रभाव में आकर मामले को सामान्य धाराओं में दर्ज किया है। घटना के बाद भी आज तक पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना नहीं किया और ना ही सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जबकि उसके बेटे की गंभीर चोट आई है। मामले की जांच निष्पक्ष और सक्षम अधिकारी से करवाई जाए। इसके बाद आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए।
ब्रेकिंग