जालंधर। पंजाब के जालंधर के सेमी गांव में मंगलवार को धार्मिक स्थल के एक सेवादार का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। बड़े निर्मम तरीके से सेवादार की हत्या की गई है। उसके सिर और गले पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए। सेवादार माथा आगे से पूरी तरह से खुल चुका था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।गौस पाक सरकार के दरबार में था सेवादारसेवादार की हत्या का पता उस समय चला जब गांव में रहने वाला हरविंदर सिंह धार्मिक स्थल पर माथा टेकने पहुंचा। इस दौरान उसने वहां पर सेवादार का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय जगदीश लाल उर्फ जुमें शाह के रूप में हुई है। जगदीश लाल गांव के गौस पाक सरकार के दरबार में सेवा करता था और वहीं पर रहता था। पिछले कई सालों से वही पर रह रहा था।सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसघटना की सूचना मिलते ही थाना पतारा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। बाद दोपहर तक पुलिस वहां पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही थी ताकि हत्या करने वालों के बारे में कुछ पता लगाया जा सके।हत्या की छानबीन जारी: थाना प्रभारीथाना पतारा की प्रभारी अर्शदीप कौर ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। धार्मिक स्थल पर कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ, जिससे लूट जैसी वारदात हुई लगे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ब्रेकिंग