एमपी में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गरमा गया है। करीब 5 महीने बाद कर्मचारियों ने यह मांग की है। इसके अलावा रेगुलर और मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर भी वे मैदान में आने की रणनीति बना रहे हैं। सरकार एक दिन पहले ही प्रदेश के 7 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को 3% DA (महंगाई भत्ता) बढ़ाकर बड़ा उपहार दे चुकी है। अब कर्मचारी संगठन बाकी मांगों पर जल्द फैसला लेने की सरकार से मांग कर रहे हैं।
OPS को लेकर फरवरी-22 में कई कर्मचारी संगठन सड़क पर उतर गए थे। इसी बीच, राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी थी। इसके बाद यह मांग जोर पकड़ती जा रही थी। हालांकि मार्च में डीए बढ़ाते हुए सरकार ने अन्य मांगों पर जल्द फैसला लेने का भरोसा दिलाया था। इसी बीच पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव आ गए और फैसला नहीं लिया जा सका। अब चूंकि, चुनाव निपट चुके हैं, इसलिए पेंशन बहाली की मांग फिर से उठाई जाने लगी है।