ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
देश

हरिद्वार कुम्भ मेले को लेकर प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की अहम बैठक कल, शामिल होंगे कई प्रशासनिक अधिकारी

प्रयागराज: हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की 1 जनवरी को अहम बैठक होनी है। इस बैठक में साधु-संतों के साथ-साथ हरिद्वार के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिनके ऊपर कुंभ मेला संपन्न कराने की जिम्मेदारी है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि 1 जनवरी की सुबह 8 बजे अखाड़ा के साधु-संत लेटे हुए हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे, संगम पर स्नान करेंगे और उसके बाद सुबह 11 बजे अखाड़ा से जुड़े साधु संत और हरिद्वार से आए अधिकारीगण के साथ हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेला की एक बैठक करेंगे। बैठक से पहले अखाड़ा के साधु संत हरिद्वार से आए अधिकारियों को प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण भी करवाएंगे ताकि उनको मेला के स्वरूप के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।

गौरतलब है कि प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो रही है जिसके बाद हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत होगी । इससे पहले कुम्भ मेला संगम की रेती पर 2019 में संपन्न हुआ था  और पूरे विश्व मे  कुंभ मेले की जमकर सराहना की गई थी।  इसी को ध्यान में रखते हुए अखाड़ा परिषद ने इस बार  की बैठक प्रयागराज में बुलाई । साथ ही साथ हरिद्वार से  अधिकारियों को  भी बुलाया गया है ताकि  कुम्भ की  तैयारियों में उनको  लाभ मिल सके ।

Related Articles

Back to top button