ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

कर्नाटक मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार, येदियुरप्पा ने किया नामों का खुलासा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद आज सात से आठ विधायकों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने का फैसला किया है। राज्यपाल वजुभाई वाला मंत्रियों को दोपहर बाद 1530 बजे राजभवन के ग्लास हाउस में शपथ दिलायेंगे।

कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बताया, ‘हमने गवर्नर के पास लिस्ट भेज दी है। एमटीबी नागराज, उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुरुगेश निरानी, आर शंकर, सीपी योगीश्वरा, अंगारा एस आज साढ़े तीन बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे।’ येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ अगर सब कुछ निर्धारित चीजों के तहत रहा, तो मैंने नए मंत्रियों को कल शाम चार बजे शपथ दिलवाने की योजना बनाई है।”

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कल शाम चार बजे शपथ ग्रहण की संभावना है, जो लोग शपथ लेंगे, उन्हें आज शाम सूचित किया जाएगा। मंत्रिमंडल से किसी मंत्री को हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ आज इसका पता चल जाएगा।” इससे पहले येदियुरप्पा ने रविवार को नयी दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद पर नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल में सात नए चेहरे शामिल करने का संकेत दिया था। मंत्रिमंडल से हटाये जाने की खबरों पर आबकारी मंत्री एच नागेश ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं है।

मंत्रिमंडल में चूंकि केवल सात स्थान खाली हैं लिहाजा विस्तार के लिए एक मंत्री को अपना पद त्यागना पड़ सकता है। भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार का साथ छोडऩे वाले तीन विधायकों एमटीबी नागराज, आर शंकर और मुनिरत्न को शामिल किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायक उमेश कट्टी के भी शपथ ग्रहण की उम्मीद है जिन्हें मुख्यमंत्री ने मंत्री पद का आश्वासन दिया था। कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के कल सुबह यहां पहुंचने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button