ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
देश

Desh Ki Beti: सृष्टि गोस्वामी बनेंगी एक दिन की उत्तराखंड की सीएम, साढ़े चार घंटे तक होगा बहुत कुछ खास

देहरादून।  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का दायित्व संभालेंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सृष्टि देहरादून स्थित विधानसभा भवन में करीब दर्जनभर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके अलावा कई और कार्यक्रम भी तय हैं। सृष्टि दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत भी वहीं मौजूद रहेंगे।

यह रहेगा मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल 

सृष्टि गोस्वामी विधानसभा भवन में दोपहर 12 से तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी। दोपहर बाद तीन बजे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेंगी। यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी।

इन विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

प्रमुख अभियंता-लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-पर्यटन विकास परिषद, निदेशक उरेड़ा ऊर्जा पार्क, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सचिव राजधानी सामान्य प्रशासन, निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिलाधिकारी देहरादून, महानिदेशक उद्योग निदेशालय, पुलिस महानिदेशक।

प्रोफाइल पर एक नजर 

  • नाम- सृष्टि गोस्वामी
  • गांव- दौलतपुर(हरिद्वार)
  • पिता- प्रवीण पुरी
  • मां- सुधा
  • एजुकेशन- बीएससी(एग्रीकल्चर)।
  • वर्ष 2019- थाइलैंड में  गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप में किया भारत का प्रतिनिधित्व।

सृष्टि गोस्वामी की उपलब्धियां 

सृष्टि गोस्वामी काफी प्रतिभावान हैं। उन्होंने साल 2019 में थाइलैंड में आयोजित Girls International Leadership में भारत का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही साल 2018 से बाल विधानसभा में सीएम के पद का दायित्व निभा रही हैं। इस विधानसभा का गठन स्वयंसेवी संस्था भुवनेश्वरी आश्रम और राज्य बाल संरक्षण आयोग करता है। इसका मकसद बच्चों में नेतृत्व के गुण विकसित करना है।

Related Articles

Back to top button