ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
देश

आखिर कौन है रिहाना जो आई किसानों के समर्थन में, Google में सर्च कर रहे लोग

किसान आंदोलन पर एक ट्वीट के बाद पॉप स्टार रिहाना चर्चा में हैं, उनके एक ट्वीट के बाद इंटरनेशनल सेलेब्रिटी लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। लगातार बड़े सेलेब्स किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठा रहे हैं। रिहाना लगातार इंटरनेट पर सर्च में बनी हुईं हैं लोग इंटरनेट पर तलाश रहे हैं कि आखिरकार रिहाना है कौन। आईए जानते हैं आखिर कौन है किसान आंदोलन पर सवाल उठाने वालीं रिहाना कौन है।

पॉप स्टार रिहाना के लिए इंडिया में भी फैंस की कमी नही
रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है। वह एक बारबेडियन पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन हैं। 2005 में रिहाना ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम म्यूजिक ऑफ द सन रिलीज किया जो बिलबोर्ड 200 के चार्ट के टॉप टेन में पहुंचा था। इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के इंडिया में भी फैंस की कमी नहीं है। 2019 में फोब्र्स ने रिहाना को सबसे धनी म्यूजिशियन बताया था। ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में रिहाना 100 मिलियन फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं।

रिहाना का धर्म
एक मैगजीन से बातचीत में एक बार उन्होंने बताया था कि वह ईसाई हैं और बचपन से इसी धर्म को फॉलो करती हैं। जब वो सात साल की थीं तब उन्होंने पहली बार व्रत रखा था और प्रार्थना की थी। ये मैंने खुद किया था क्योंकि मुझे न्यूयॉर्क जाना था। मुझे पता था कि ये एक त्याग है जो मुझे करना है ताकि मैं जहां पहुंचना चाहती हूं वहां जा सकूं। रिहाना ने लव द वे यू लाई, डोन्ट स्टॉप द म्युजिक, और अम्ब्रैला जैसे कई बड़े हिट्स दिए हैं। सिंगर के अलावा रिहाना एक्ट्रेस भी हैं। वो हॉलीवुड फिल्म बैटलशिप जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखैर चुकी है।

रिहाना का लाइफस्टाइल ही अपने आप में एक विवाद
सिंगर रिहाना का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। सिंगर को कई मौकों पर पब्लिक में ही वीड लेते हुए देखा गया है। वे सोशल मीडिया पर खुद भी कबूल कर चुकी है कि वह मरिजुआना का सेवन करती हैं। कई साल पहले म्यूजिक फेस्टिवल में भी रिहाना एक ऐसा फोटो वायरल रहा था जहां पर वे अपने बॉडीगार्ड के सिर पर कुछ सफेद पाउडर रख रही थीं। उस समय उसे कोकीन बताया गया था लेकिन सिंगर ने इसे खारिज कर दिया था।

काफी धमाकेदार रही इंडस्ट्री में रिहाना की शुरुआत
पॉप म्यूज़िक इंडस्ट्री में रिहाना की शुरुआत ही काफी धमाकेदार रही। बचपन से मडोना, बॉब मारले और जैनेट जैक्सन जैसे सितारों को देखकर बड़ी हुईं रिहाना ने अपना पहला अलबम म्यूजिक ऑफ द सन और अ गर्ल लाइक मी साल 2005 में रिकॉर्ड किए। कैरिबियाई म्यूजिकसे प्रभावित ये दोनों अलबम बिलबॉर्ड 200 चार्ट के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हुए।

क्या है रिहाना का ट्वीट
अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की। रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन। रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया। यह कोई पहला मौका नहीं है जब रिहाना ने ऐसे किसी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लिखा हो वो पहले भी ऐसे मुद्दों को उठाती रहीं हैं। हाल ही में रिहाना ने म्यांमार में सेना के कब्जे को लेकर भी ट्वीट किया था।

Related Articles

Back to top button