महोबा: महोबा के कलेक्ट्रेट में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राजस्थान में अनुसूचित जाति के किशोर के साथ घड़े से पानी पीने के कारण मारपीट कर हत्या किए जाने के मामले में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कि भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध और छुआछूत जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अनुसूचित जाति, मुस्लिम समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है।राजस्थान के जालौर में एक विद्यालय में घड़े से पानी पीने पर अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को अध्यापक शैल सिंह की पिटाई से मौत की बात सामने आई थी। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज जिला अध्यक्ष गंगादीन अहिरवार के नेतृत्व में बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजस्थान के मामले को लेकर हत्या आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।महोबा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्यों में भेदभावबीएसपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्यों में मुस्लिम समाज और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इन राज्यों में अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। हत्या ,बलात्कार, लूट, मारपीट, छुआछूत जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।महोबा के कलेक्ट्रेट में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
ब्रेकिंग