अमृतसर: केरल गोल्ड स्मग्लिंग मामले की मुख्यारोपी स्वप्ना सुरेश।केरल की सत्ता को हिलाने वाले गोल्ड स्मगलिंग केस की किंगपिन स्वप्ना सुरेश को फर्जी डिग्री देने के मामले में अमृतसर के कंटोनमेंट एरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान सचिन दास के रूप में हुई है, जो कंटोनमेंट थाने के अंतर्गत आते एरिया में रहता है। फिलहाल केरल पुलिस उसे गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है।जानकारी के अनुसार केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले की किंगपिन स्वप्ना से पूछताछ में पता चला कि उसने स्कूल समय में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन उसके पास से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त हुई। फर्जी प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के प्रमुख सचिव IAS अधिकारी एम. शिवशंकर के आधार पर IT विभाग में नौकरी हासिल कर ली थी। पूछताछ में आरोपी सचिन दास का नाम सामने आया और केरल पुलिस ने उसे मंगलवार सुबह अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया गया है। वीरवार केरल पहुंच दास को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।क्या है गोल्ड स्मगलिंग केसइस गोल्ड स्मगलिंग केस ने केरल की राजनीति को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था। 5 जुलाई 2020 को शुरू हुआ यह केस हर बार नया मोड़ लेता गया। पॉइंट्स में समझे क्या है यह गोल्ड स्मगलिंग केस5 जुलाई, 2020 को तिरुवनंतपुरम में सीमा शुल्क विभाग द्वारा ने करीब 15 करोड़ रुपये का 30 किलो सोना जब्त किया था।इस मामले में 16 महीने जेल में बिताने के बाद आरोपी स्वप्ना को बीते साल नवंबर में रिहा किया गया था।केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव एम. शिवशंकर की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में पुष्टि की गई कि आरोपियों में से एक के साथ स्वप्ना सुरेश के संबंध थे।स्वप्ना सुरेश ने राज्य के मुख्यमंत्री पर लगाए हैं गंभीर आरोपकेरल सोने की तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया।स्वप्ना सुरेश ने कहा कि वह सच्चाई को सामने लाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन वह मुझे परेशान कर रहे हैंइससे पहले स्वप्ना सुरेश ने कहा था कि उन्हें दो जुलाई 2022 से फोन करके धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनके परिवार या एलडीएफ विधायक केटी जलील का नाम लेना बंद नहीं किया तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।
ब्रेकिंग