देश
Union Cabinet Meet: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग आयोजित की जाएगी। आज सुबह के 10.30 बजे यह बैठक शुरू होगी। बैठक के एजेंडा को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके पहले 17 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी।
कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। 17 फरवरी को आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सशस्त्र बलों के लिए बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट की यह बैठक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही है। इसलिए इस बात की संभावना है कि इन राज्यों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।






