ब्रेकिंग
रायपुर में 23 जनवरी को IND Vs NZ T20 मैच, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन... ''नियुक्ति दो या मृत्यु दो'', रायपुर में सीएएफ वेटिंग अभ्यर्थियों का गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के ब... सुप्रीम कोर्ट में कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ट्रायल ट्रांसफर करने की याचिका पर हुई सुनवाई 100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल...
देश

विदेशी निवेशकों ने फरवरी महीने में भारतीय बाजारों में किया 23,663 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) साल 2021 में लगातार दूसरे महीने शुद्ध निवेशक बने हुए हैं। विदेशी निवेशक फरवरी महीने में भारतीय बाजारों में 23,663 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं। आम बजट को लेकर सकारात्मक धारणा और कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के बीच एफपीआई द्वारा यह निवेश किया गया है। एफपीआई ने साल 2020 में भारतीय बाजारों में भारी निवेश किया था और यह क्रम साल 2021 में भी जारी है।

डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, 1 से 26 फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 25,787 करोड़ रुपये निवेश किये हैं। वहीं, एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार से 2,124 करोड़ रुपये की निकासी भी की है। इस तरह एफपीआई ने फरवरी में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 23,663 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इससे पहले पिछले महीने यानी जनवरी, 2021 में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 14,649 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (बुनियादी शोध) रुस्मिक ओझा ने बताया कि इस महीने एफपीआई के इनफ्लो का प्रमुख कारण आम बजट और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे रहे। ओझा ने कहा कि जो यील्ड साल की शुरुआत में 0.91 फीसद से शुरू हुई थी, वह अब बढ़कर 1.47 फीसद हो गई है। इससे विश्व भर में बॉन्ड यील्ड में तेजी आएगी

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर प्राप्ति बढ़ने से एफपीआई का प्रवाह सुस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पूंजी प्रवाह में अमेरिका के 10 साल के बॉन्ड पर प्राप्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर बॉन्ड पर प्राप्ति बढ़ रही है और इससे पूंजी का प्रवाह कमजोर पड़ेगा।

यहां बता दें कि बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.80 फीसद या 1939.32 अंक की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 3.76 फीसद या 568.20 अंक की गिरावट के साथ 14,529.15 पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button