ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

टीआई ने लोगों को समझाने के लिए गाया किशोर कुमार का गीत, वायरल हो गया वीडियो

भिलाई। आम तौर पर पुलिस को लेकर लोगों के मन में भय होता है। पुलिसकर्मी ने रोक लिया, तो पेशानी पर बल आ जाते हैं। मगर, कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं। खासकर लाकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा के रुप में दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों का कई उदार रुप भी सामने आता रहा है। कुछ पुलिस कर्मी गरीबों को भोजन कराते दिख जाते हैं, तो कुछ दूसरी तरह से मदद करते। कुल जमा कोरोना योद्धा के रुप में पुलिस अपने स्तर पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की भरपूर कोशिश कर रही है।

ऐसे ही एक कोशिश सामने आई दुर्ग जिले के छावनी थाने के टीआई गोपाल वैश्य की। वह काफी संवेदनशील थाना प्रभारी माने जाते हैं। कोरोना ड्यूटी काल में अक्सर उनका कोई न कोई रूप सामने आता रहा है, इन दिनों उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लाकडाउन के दौरान लोगों से नियमों का पालन करने की अपील वे किशोर कुमार के गानों से कर रहे हैं।

 गोपाल वैश्य बताते हैं कि वे बचपन से किशोर दा के फैन हैं। जब भी मौका मिलता है वे किशोर दा के गीत गुनगुना लिया करते हैं। लॉकडाउन में वे चौक-चौराहों में ओ राही, ओ राही, रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के गीत गाकर लोगों को इस संकट की घड़ी में लड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। गोपाल वैश्य का कहना है कि व्यक्ति मन से टूटता है, हताश होता है। अगर वे सकरात्मक विचार रखे तो हर मुश्किल हालात का मुस्कुराकर सामना कर सकता है।

गोपाल वैश्य ने कहा कि वे अक्सर वे यही गीत गाते हैं। इस गीत में जिंदगी को सकरात्मक ढंग से जीने का संदेश है। नईदुनिया के माध्यम से गोपाल वैश्य ने दुर्ग जिले की जनता से अपील की है कि दुर्ग जिले बेहद गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है, इससे हम सबको मिलकर लड़ना है। यह तभी संभव होगा जब हम मिलकर प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें। एक सप्ताह पूरी इमानदारी से लाकडाउन का पालन करें, तो हम इस महामारी को हरा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button