ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

कोरबा के सर्वेश्वर एनीकट में जल भराव फिर से हुआ शुरू

कोरबा। शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्मित सर्वेश्वर एनीकेट में फिर से पानी का भराव शुरू हो गया है। गेट में जल भराव क्षमता मीटर मापक पेंटिग के लिए माह भर पहले खाली किया गया था। मई माह के पहले सप्ताह से 23 वार्डों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। एनीकट की जल भराव क्षमता 276 मीटर है लेकिन समानांतर पुल का निर्माण प्रभावित ना हो इसलिए 271 मीटर ही भरा जाएगा

हसदेव नदी पर चार साल से तैयार हो रहा सर्वेश्वर एनीकट का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। एनीकट में लीकेज जांच कर मरम्मत पहले ही की जा चुकी है। इसमें पानी प्रवाह को आश्यकतानुसार रोकने के लिए 105 गेट लाक लगाए गए हैं।

निगम के 23 वार्डों के 29 हजार परिवारों को जल प्रदाय के लिए निर्मित एनीकट से मार्च माह से जलापूर्ति शुरू होनी थी लेकिन समानांतर पुल निर्माण बाधित होने और गेट में पेंटिग नहीं होने से समय सीमा आगे बढ़ा दी गई थी। कोरोना काल में निर्माण बंद होने से निर्माण में देरी हुई है। एनीकट में पानी भराव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जलापूर्ति की समस्या से शहर को मुक्ति मिलेगी।

नगर निगम द्वारा अमृत जल मिशन योजना के तहत इसका निर्माण किया गया है। यह जिले का एक मात्र ऐसा एनीकेट है जिसे केवल पेयजल आपूर्ति के लिए ही बनाया गया है। इससे ना केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि वार्डों में पेयजल आपूर्ति अन्य योजनाओं से सुगम होगी। नदी तट में टंकी का निर्माण पहले ही लिया जा चुका है। यहां से पानी कोहड़िया के फिल्टर प्लांट भेजा जाएगा, जहां से वार्डों में सप्लाई होगी।

देंगुर नाला से आ रहा पानी

एनीकट में अभी हसदेव नदी का सहायक देंगुर नाला का पानी आ रहा है। एनीकेट बनाने से पहले नाले का पानी व्यर्थ बह रहा था, अब उसका उपयोग पेय जल के रूप में होगा। जल संरक्षण के लिए कारगर होने के साथ यह निगम के लिए राजस्व आय का जरिया साबित होगा।

बंद हो जाएगा रेत घाट

सर्वेश्वर एनीकेट में जल भराव होने से गेरवा घाट में संचालित रेत घाट बंद हो जाएगा। घाट संचालन से नदी तट का विस्तार हो रहा था। जिससे बारिश के समय तट से लगी बस्तियों में बाढ़ की संभावना बढ़ जाती थी।

सर्वेश्वर एनीकेट का काम पूरा कर लिया गया है। जल भराव भी शुरू हो चुकी है। पूर्ण भराव 276 मीटर से समानांतर पुल का निर्माण बाधित हो रहा था, इसलिए 271 मीटर भराव किया जाएगा ताकि पुल निर्माण में सुविधा हो। जलापूर्ति मई माह से शुरू होगी।

वीपी वासनिक, ईई जलसंसाधन, हसदेव बराज

Related Articles

Back to top button